हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी में चोरगलिया मार्ग पर लालकुआं-हल्द्वानी खण्ड के मध्य चिराग अली शाह मजार के समीप किसी 82/3-4 पर स्थित समपार संख्या 56 सी पर ट्रैक अनुरक्षण का कार्य करने के कारण बुधवार सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक रोड यातायात बंद रहेगा।
कार्य के दौरान वैकल्पिक मार्ग इंदिरा नगर समपार को बनाया गया है। यह जानकारी हल्द्वानी रेलवे स्टेशन अधीक्षक चनक राय ने दी।