आज से 20 नवंबर तक इंडो-नेपाल बार्डर रहेगा सील, जानें वजह

img

आने वाली नवंबर की बीस तारीख को नेपाल में होने वाले संघीय तथा राज्य इलेक्शन को लेकर बिहार-नेपाल सरहद पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आर्म्स, जाली नोट, ड्रग्स नारकोटिक्स, शराब तस्करी के साथ ही आपराधिक-असामाजिक तत्वों की घुसपैठ रोकने के लिए खास मिशन चलाया जा रहा है। खुली सरहद से आने-जाने वाले लोगों व वाहनों की जांच व निगरानी तेज कर दी गई है।

Indo-Nepal border

नेपाल आर्म्ड पुलिस फोर्स व नेपाल पुलिस की डॉग स्क्वॉयड की टीमें भी जांच में एक्टिव है। रक्सौल वीरगंज के बीच स्थित शंकराचार्य गेट, भारतीय व नेपाली कस्टम एरिया, मैत्री पुल, छोटी सिरिसिया समेत कई अलग अलग स्थानों पर लगातार पैदल लोगों के अलावा दो पहिया, चार पहिया, रिक्शा, ई-रिक्शा, टेम्पू, तांगा आदि की सघन जांच की जा रही है।

सरहद पर हिंदुस्तान और नेपाल दोनों ओर संयुक्त रूप से चौकसी की जा रही है। संदिग्ध लोगों के सामान के साथ पहचान पत्र की जांच की जा रही है। वीरगंज के पुलिस के आला अफसर रमेश कुमार एवं जिलाधिकारी उमेश ने सरहद पर अलर्ट जारी कर दिया है। अहम रास्तों पर फौज बढ़ा दी गई है। कई स्थानों पर चेकिंग प्वाइंट भी बनाए गए है।

पिछले दिनों मीटिंग के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा

आपको बता दें कि पिछले दिनों रक्सौल व बीरगंज में सीमा क्षेत्र के आला अफसरों की बैठक के उपरांत यह सक्रियता बढ़ाई गई है। अधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीमा पार नेपाल के पर्सा और बारा जिला में बॉर्डर से लगे वोटिंग कैम्पो को अति संवेदनशील घोषित कर दिया गया है। इसे लेकर नेपाल पुलिस, नेपाल आर्म्ड पुलिस फोर्स, मियादी पुलिस सहित कुल तीन हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है।

 

Related News