
कोरोना के कहर के बाद अब बाजार के हाल सुधरना शुरू हुए हैं. आपको बता दें कि सेंसेक्स ने आज यानी 24 सितंबर को कारोबार की दुनिया में नया कीर्तिमान स्थापित किया है. आपको बता दें कि महज 245 दिनों में सेंसेक्स 50 हजार से 60 हजार का आंकड़ा छू गया. वहीं, निफ्टी भी 17900 के पार चला गया है.
वहीँ ऐसे में, अब निवेशक थोड़े कन्फ्यूज हैं कि इस सुपररैली के बीच कहां निवेश जाए? क्या ऊपर चढ़ रहे शेयर्स बेहतर रिटर्न देंगे या फिर अंडरपरफॉर्मर रहे स्टॉक की ओर फोकस किया जाए, या फिर अब डिफेंसिव थीम पर चलना बेहतर रहेगा?फॉर्च्यून फिस्कल के डायरेक्टर जगदीश ठक्कर के अनुसार, बाजार में छोटे निवेशकों की सहभागिता तेजी से बढ़ रही है.
आपको बता दें कि फिलहाल BSE पर निवेशक खातों की संख्या 8 करोड़ से ज्यादा हो गई है. जो 16 से 17 महीने पहले 5 करोड़ के आस पास थे. वहीं ग्लोबल फैक्टर के अलावा एफआईआई और डीआईआई भी बाजार में दिल खोल कर पैसे लगा रहे हैं, और इसीलिए यह तेजी आई है. जिसके बाद से मार्केट खुशगवार नज़र आ रहे हैं.