img

आईपीएल 2022: IPL 2022 का सामने आया शेड्यूल, MS Dhoni करेंगे नए सीजन का उद्घाटन

img

स्पोर्ट्स डेस्क. IPL प्रेमियों ने के लिए खुशखबरी IPL 2022 की शुरुआत अप्रैल के पहले हफ्ते से हो सकती है. IPL 2022 में BCCI ने शेड्यूल तैयार किया है खबरों के मुताबिक पहला मैच चेन्नई (Chennai) में खेला जाएगा. मैच बढ़ने से इस बार लीग 60 दिन से अधिक समय तक चल सकती है. फाइनल मुकाबला 4 या 5 जून को खेला जा सकता है. हालांकि सभी टीमों को पहले की तरह 14-14 मुकाबले ही खेलने होंगे. 7 मुकाबले घर में और 7 मुकाबले घर के बाहर खेलने होंगे.

IPL 2022 का शेड्यूल लगभग तय हो गया है. टी20 लीग के नए सीजन एमएस धोनी (MS Dhoni) के नेतृत्व में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने ipl 2021 (IPL 2021) का खिताब जीता था. ऐसे में डिफेंडिंग चैंपियन होने के नाते उद्घाटन मैच में उसे ही मौका मिलेगा. मौजूदा सीजन से 8 की जगह 10 टीमें उतरेंगी. 2 नई टीमों के बढ़ने से मैच की संख्या 60 से बढ़कर 74 हो जाएगी. बीसीसीआई (BCCI) ने पहले ही घोषणा कर दी है कि टी20 लीग का पूरा सीजन इस बार देश में ही आयोजित किया जाएगा.

Related News