img

गणेश चतुर्थी के दिन रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने जियो एयर फाइबर सर्विस (Jio Air Fibre Net Service) लॉन्च कर दी है। एयरटेल अपनी एयर फाइबर सर्विस पहले ही लॉन्च कर चुका है । 

फिलहाल ने जियो एयर फाइबर (Jio Air Fibre Net Service) को देश के 8 शहरों में उपलब्ध कराया गया है। इनमें अहमदाबाद, बेंगलुरू, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई और पुणे शामिल हैं। बता दें कि जियो एयर फाइबर ब्रॉडबैंड का एक नया वर्जन होगा जिसमें यूजर्स को बिना किसी तार के इंटरनेट सर्विस मिलेगी । एयर फाइबर के लिए 1000 रुपए इंस्टॉलेशन चार्ज देना होगा। 100 रुपए में इसे बुक कर सकते हैं। ये अमाउंट बिल में एडजस्ट हो जाएगा। 

कनेक्शन के साथ लेटेस्ट वाई-फाई राउटर, टीवी के लिए 4K सेट टॉप बॉक्स और वॉयस एक्टिव रिमोट मिलेगा। सभी प्लान 6 और 12 महीने के ऑप्शन में उपलब्ध हैं। अगर 12 महीने का प्लान लेते हैं तो 1000 रुपए का इंस्टॉलेशन चार्ज नहीं देना होगा। एयर फाइबर की खासियत इसकी पोर्टेबिलिटी है। यूजर इसे किसी भी लोकेशन पर ले जाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि वहां पर 5G कनेक्टिविटी होनी चाहिए।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कंपनी की सालाना AGM में इसका एलान किया था। दरअसल, जियो एयर फाइबर (Jio Air Fibre Net Service) और जियो फाइबर दो अलग-अलग डिवाइस हैं। जियो एयर फाइबर एक वायरलेस इंटरनेट डिवाइस है। वहीं दूसरी ओर जियो फाइबर, जो कि वर्तमान में मौजूद है, इसे ऑप्टिकल फाइबर के जरिए ही कनेक्ट किया जा सकता है। 

Jio AirFiber हाई स्पीड इंटरनेट के लिए यूजर के लिए खास होगा। Jio AirFiber के साथ यूजर को 1.5 Gbps हाई इंटरनेट स्पीड मिलेगी। यह स्पीड वर्तमान में जियो फाइबर के जरिए 1Gbps मिलती है। Jio AirFiber के जरिए यूजर्स को फास्टेस्ट इंटरनेट सर्विस 5G की सुविधा मिलेगी। Jio AirFiber Wi-Fi 6, सिक्योरिटी फायरवॉल और पैरेंटल कंट्रोल के साथ पेश किया जा रहा है। Jio AirFiber के लिए यूजर को प्रोफेशनल इन्स्टॉलेशन की जरूरत नहीं होगी। Jio AirFiber का इस्तेमाल यूजर घर और ऑफिस में कर सकता है। (Jio Air Fibre Net Service)