img

J&K: बड़गाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकी ढेर, हथियार भी बरामद

img

श्रीनगर. जम्मू कश्मीर के बड़गाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। शुक्रवार को बड़गाम में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। शुक्रवार को कश्मीर के बडगाम में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया गया है। बता दे, मारे गए तीनों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद से संबंधित थे। हालांकि सुरक्षाबलों ने ढेर करने से पहले कई बार आत्मसमर्पण करने का मौका दिया था।

सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच ये मुठभेड़ बडगाम के जोल्वा क्रालपुरा चडूरा इलाके में हुई। इनमें से अभी तक सिर्फ एक आतंकी की पहचान श्रीनगर सिटी के वसीम के तौर पर हुई। इनके पास से एक-56 रायफल्स बरामद की गई है। वही, कुछ दिनों पहले सुरक्षाबलों ने 9 आतंकियों को मौत के घाट उतारा। जिसमें दो पाकिस्तानी भी शामिल थे।

बता दें, सेना, सीआरपीएफ और कश्मीर पुलिस ने मिलकर पिछले 24 घंटे में तीन अलग-अलग जगह पर मुठभेड़ में इन आतंकियों का सफाया हुआ है। वहीं, इस मुठभेड़ में 3 पुलिसकर्मी और एक CPRF का जवान घायल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक, ये आतंकी अनंतनाग, कुलगाम और पंथ चौक इलाके में मुठभेड़ के दौरान मारे गए।

Related News