कैटरीना कैफ और विक्की कौशल सात जन्मो के बंधन में बंध चुके है। कैटरीना और विक्की सात फेरे लेकर एक दूसरे के जीवन साथी बने गये है। शादी में कई बॉलीवुड के सितारे व सिंगर ने शिरकत की खूब नाच गाना खूब धमाल किया है। एक-एक करके सोशल मीडिया पर सारी रस्मो की तस्वीरें सामने आ रही हैं।
कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने पहले फेरों की फिर हल्दी की और अब मेंहदी और संगीत की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। फोटोज देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने संगती के दौरान खूब मस्ती की है। बल्कि कटरीना कैफ और विक्की कौशल का पूरा परिवार नाचता मस्ती करता नजर आ रहा हैं।
विक्की कौशल ने लिखा, वैसे ही उनका पूरा टब्बर इस सेनेमनी में नाचता नजर आया। एक तस्वीर जिसने सबका ध्यान खींचा वो है कटरीना और विक्की कौशल के पापा श्याम कौशल मतलब कटरीना कैफ के ससुर दोनो काफी मगन होकर नाचते नजर आ रहे हैं।