केबीसी 13 के प्रोमो में हो चुका है ये खुलासा
केबीसी 13 की शुरूआत से पहले सोनी टीवी पिछले कई दिनों से शो से जुड़े प्रोमो रिलीज कर रहा है। इसी क्रम में आयोजकों ने जो शो के प्रोमो का एक वीडियो साझा किया है उसमें सोमवार को पहले शो की झलक दिखाई गई है। जिसमें ये भी खुलासा किया किया हैं केबीसी 13 सीजन के पहले एपिसोड में बाकी कंटेस्टेंट को पछाड़ते हुए कौन खुशनसीब व्यक्ति बिग बी के सामने हॉटसीट पर बैठकर उनके सवालों का जवाब देगा।
केबीसी 13 के कंटेस्टेंट ज्ञानराज का पीएम मोदी से है ये खास कनेक्शन
‘केबीसी’ 13 कंटेस्टेंट्स के साथ फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट ‘ट्रिपल टेस्ट’ खेलते हुए ज्ञानराज ने ये राउंड जीतेंगे। झारखंड के ज्ञानराज एक शिक्षक हैं जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को परामर्श देने वाली पीएसए के 100 यंग साइंटिस्ट के प्रतिष्ठित ग्रुप में शामिल हैं। जो पीएम मोदी को इस मामले में परामर्श देते हैं।