img

Lockdown: भारत में कोरोना बेकाबू, खतरनाक स्थिति देख इस राज्य में लगाया गया संपूर्ण लॉकडाउन

img

नई दिल्ली. कोरोना महामारी की तीसरी लहर की रफ्तार बढ़ती देख केन्द्र और राज्य सरकारों की चिंता बढ़ती जा रही है। कोरोना का प्रकोप को तेजी से बढ़ता देख तमिलनाडु में संपूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है। वही अन्य राज्य सरकार की ओर से प्रदेश में नाइट कर्फ्यू, जैसे कई कदम उठाए गए हैं।

तमिलनाडु में लगाया गया संपूर्ण लाकडाउन

ओमिक्रोन और डेल्टा वैरिएंट के चलते तमिलनाडु में बेकाबू होते कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की चेन तोड़ने के लिए रविवार को पूर्ण रूप से लॉकडाउन लगा दिया गया है। यह निर्णय मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। संपूर्ण लाकडाउन के तहत रविवार को सिर्फ जरूरी सेवाएं जैसे मेडिकल, किराना आदि खुले रहेंगे।

बता दें, कोरोना का प्रकोप को तेजी से बढ़ता देख मोदी सरकार भी सतर्क हो गई है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शाम 4:30 बजे कोरोना महामारी को लेकर बड़ी बैठक करने जा रहे हैं। पीएम मोदी आज कोरोना महामारी की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया जाएगा। बैठक में पीएम मोदी के मंत्रिमंडल के वरिष्‍ठ सहयोगियों के अलावा विशेषज्ञ भी शामिल होंगे, जो इस बारे में उन्‍हें अवगत करवाएंगे।

Related News