img

लखनऊ: वर्दीधारी दारोगा पर हाथ उठाने वाले चारों आरोपी गिरफ्तार, वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन में आई पुलिस

img

लखनऊ. वर्दीधारी दारोगा पर हाथ उठाने वाला वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने के बाद एक्शन में आई पुलिस ने चारों आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की गिरफ्त में आते ही सभी आरोपित माफी मांग रहे हैं। बता दें, गुरुवार रात को हसनगंज थाना क्षेत्र के निरालानगर पुलिस चौकी के पास पीलीभीत से आए दारोगा विनोद कुमार के साथ अभद्रता तथा मारपीट की गई थी।

बताया जा रहा है, निरालानगर में बाइक सवार को बचाने के चक्कर में दरोगा विनोद कुमार कार द रेजिडेंस होटल के बाहर एक कार से टकरा गई। कार की हल्की टक्कर के बाद दबंगों ने वर्दीधारी सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार को घेरकर उनके साथ मारपीट की। इसका वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। दारोगा विनोद कुमार किसी आयोग के कागज लाने के सिलसिले लखनऊ में आये थे।

बता दें, लखनऊ में वर्दीधारी दारोगा से मारपीट करते 4 लोगों का वीडियो वायरल हुआ था, वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन में आई पुलिस ने सभी आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। विनोद कुमार की तहरीर पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज तथा वायरल वीडियो के आधार पर इंदिरा नगर निवासी आशीष कुमार, उसके साला प्रांजल और दो अन्य को गिरफ्तार कर लिया है।

Related News