कल का दिन ममता बनर्जी के लिए सबसे अहम, 29 दिसंबर को करने जा रहीं ये
बोलपुर रवाना हुई ममता बनर्जी, 29 को करेंगी रोड शो
कोलकाता॥ वेस्ट बंगाल की सीएम ममता बनर्जी सोमवार दोपहर बीरभूम जिले के लिए रवाना हुई हैं। दोपहर 12 बजे वह हेलीकॉप्टर से बोलपुर के लिए निकली हैं। वहां उन्हें प्रशासनिक बैठक करनी है। इसके बाद कल यानी 29 दिसम्बर को वह बोलपुर में एक रोड शो करेंगी।
गत 19 दिसम्बर को दो दिवसीय दौरे पर वेस्ट बंगाल पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने दौरे के दूसरे दिन 20 दिसम्बर को बोलपुर में रोड शो किया था जिसमें लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा था। BJP का दावा था कि कम से कम एक किलोमीटर की दूरी में केवल BJP के कार्यकर्ता नजर आ रहे थे।
इसके बाद ही तृणमूल कांग्रेस ने जिले में ममता बनर्जी का रोड शो आयोजित करने की घोषणा की थी। बीरभूम जिले के तृणमूल अध्यक्ष अणुव्रत मंडल ने दावा किया है कि ममता बनर्जी के रोड शो में कम से कम दो लाख लोग आएंगे। सूत्रों के अनुसार इस रोड शो से जिस तरह से अमित शाह ने बंगाल में सत्ता परिवर्तन का आह्वान किया था उसी तरह से ममता चुन-चुन कर शाह के आरोपों का जवाब देंगी।