जालौन. यूपी सरकार के द्वारा चलाई जा रहीं मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आज जिले में 480 हिंदू रीति रिवाज से व 20 मुस्लिम जोड़ें वैवाहिक सूत्र में बंध गए। सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन उरई के जीआईसी मैदान में किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय राज्यमंत्री (MSME) ने शिरकत कर दांपत्य जीवन मे प्रवेश करने वाले जोड़ों को आशीर्वाद दिया।
प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आज भव्य रूप से सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अजोयन की विशेषता रहीं की 480 हिंदू जोड़ो के साथ इसमे 20 मुस्लिम जोड़ें एक दूजे के हुए। पूरे विधि विधान व मंत्रोच्चार के साथ कार्यक्रम को सफल बनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्यमंत्री (MSME) भानु प्रताप सिंह वर्मा ने शिरकत की और उन्होंने दाम्पत्य जीवन मे कदम रखने वाले नव वर-वधुओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि आज जिले में 501 गरीब कन्याओं के सरकारी मदद से हाथ पीले किए गए। उन्होंने कहा कि सरकार तमाम जनहितकारी योजनाएं चला रही है, जिनका लाभ प्रदेश की गरीब जनता को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि दांपत्य सूत्र में बंधे सभी जोड़ों को सरकार की ओर से 15 हजार रुपये कीमत का घरेलू सामान और लाभार्थी कन्या के खाते में 35 हजार रुपये भिजवाए जाएंगे। जनता से सरकार द्वारा चलाई जा रहीं जनहितकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।
सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री (MSME) भानु प्रताप सिंह ने कहा कि बेटियों निर्धन परिवारों के लिए बोझ ने बने इसके लिए सरकार द्वारा सामूहिक विवाह योजना चलाई जा रहीं हैं उसी के अंतर्गत आज जिले में 501 बेटियों के हाथ पीले किये गए हैं। इस योजना में 35 हजार रुपये वर-वधु के खातों में व 10 हज़ार रुपये का सामान दिया जाता है। सरकार का उद्देश्य हैं कि योजना का लाभ हर एक परिवार तक पहुँचे।