मथुरा। शहर कोतवाली पुलिस ने सोमवार भगवती नगर, रुकमणि बिहार में अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मारकर भारी मात्रा में बने और अधबने शस्त्रों के अलावा शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। हथियारों को चुनाव में असमाजिक तत्वों को बिक्री किया जाना था।
सोमवार शाम एसएसपी शैलेश कुमार पांडये ने बताया कि कोतवाली प्रभारी रवि त्यागी पुलिस बल के साथ आगामी लोक सभा चुनावों के मद्देनजर शांति व्यवस्था कायम रखने और अवैध हथियारों की बिक्री आदि की चेकिंग के लिए जा रहे थे। कोतवाली प्रभारी को सूचना मिली की भगवती नगर रुकमणी बिहार में गैंगस्टर एक अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री चला रहा है। इस सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर छापा मारा। छापे के दौरान वहां योगेश उर्फ बौना गैंगस्टर मिला। तलाशी के दौरान वहां भारी मात्रा में पुलिस को बने और अधबने शस्त्रों के अलावा शस्त्र बनाने में प्रयोग किए जाने वाले उपकरण भी मिले।
पुलिस को पूछताछ में योगेश उर्फ बौना गैंगस्टर ने बताया कि पहले वह चोरी और नशों की पुड़ियों का काम करता था, लेकिन चुनाव का समय आने पर देशी तमंचों की मांग बढ़ जाती है, इसके चलते यहां फैक्ट्री चला रहा था। हर दो तीन दिन में स्थान बदल देता था। चुनाव में देशी तमंचे काफी ऊंची कीमत पर बिक्री होते हैं।
गिरफ्तार करने वाली टीम में बंगाली घाट पुलिस चौकी प्रभारी नितिन त्यागी, बीएसए कॉलेज पुलिस चौकी प्रभारी संदीप कुमार, बागबहादुर पुलिस चौकी प्रभारी अमित कुमार, भरतपुर गेट पुलिस चौकी प्रभारी अभिषेक गुप्ता और पुलिस कर्मी शामिल थे।