कछुए चाल की तरह हो रहा था मनरेगा काम, भड़के मंत्री ने दे दिया ये बड़ा आदेश

img

उत्तराखंड॥ राज्य के ग्राम्य विकास मंत्री यतीश्वरानंद की अध्यक्षता में ग्राम्य विकास विभाग की मीटिंग आयोजित की गयी। इस दौरान बैठक में प्रदेश में मनरेगा के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई।

Rural Development Minister Yatheeswaranand

मीटिंग में कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानंद ने मनरेगा के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यों की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त की। विभागीय सचिव को फौरन मनरेगा के कार्यों में गति लाने के निर्देश दिये गये। मंत्री ने पहले चरण में जनपद हरिद्वार में दस ग्रामों को आदर्श ग्राम बनाये जाने के आदेश दिए। हर गांव का बिना समय गवाएं सर्वे कराकर एक अभियान के तहत हर एक गांव को शत-प्रतिशत शौचालय युक्त बनाए जाने के आदेश दिए गए।

तो वहीं स्वामी यतीश्वरानंद ने प्रत्येक सीडीओ व बीडीओ को मनरेगा के कार्यों में रुचि लेकर कार्य कराए जाने हेतु और सचिव ग्राम्य विकास को अपने स्तर से कैम्पों का आयोजन कर मनरेगा के कार्यों में तेजी लाने के लिए आदेश दिए गए।

Related News