MP: ससुराल पक्ष की प्रताड़ना से तंग होकर नवविवाहिता ने लगाई फांसी, चार लोगों पर केस दर्ज
मामले में मर्ग जांच के बात ज्ञात हुआ कि पति राधेश्याम तंवर, ससुर देवीलाल, सास गजरीबाई और देवर कल्याणसिंह तंवर छोटी-छोटी बात को लेकर विवाहिता को प्रताड़ित करते थे,
राजगढ़।। भोजपुर थाना पुलिस ने नवविवाहिता की मौत के बाद मर्ग जांच के आधार पर ससुराल पक्ष के खिलाफ प्रताड़ना देकर आत्महत्या को मजबूर करने का केस दर्ज किया है।
थाना प्रभारी अवधेशसिंह तोमर ने गुरुवार को बताया कि 5 फरवरी को ग्राम पाटड़ी निवासी 24 वर्षीय रेशमबाई तंवर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मामले में मर्ग जांच के बात ज्ञात हुआ कि पति राधेश्याम तंवर, ससुर देवीलाल, सास गजरीबाई और देवर कल्याणसिंह तंवर छोटी-छोटी बात को लेकर विवाहिता को प्रताड़ित करते थे, जिसके चलते वह आत्महत्या करने को मजबूर हुई। पुलिस ने ससुराल पक्ष के चार लोगों के खिलाफ धारा 498ए, 306 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।