ND vs NZ: दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कानपुर में मैदान में खेला जायेगा। इस टेस्ट मैच में भारत के सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। ऐसे में नए खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिलने वाला है। भारतीय कप्तान विराट कोहली को आराम दिया गया है उनकी जगह अजिंक्य रहाणे भारतीय टीम की कमान संभाल रहे है।
पहले टेस्ट मैच के लिए पूर्व भारतीय क्रिकेटर व कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपनी प्लेयिंग इलेवन का चुनाव किया है जिसमे मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल को बतौर ओपनर अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा को नंबर 3 पर, कप्तान अजिंक्य रहाणे को चौथे और श्रेयस अय्यर को नंबर 5 पर बतौर बल्लेबाज चुना है। सूर्यकुमार यादव को उन्होंने प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया है। ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को उन्होंने नंबर 6 पर और विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा को नंबर सात पर चुना है। अश्विन को उन्होंने अपने प्लेइंग इलेवन में नंबर 8 पर जगह दी है।
सलामी बल्लेबाज के तौर पर आकाश चोपड़ा ने मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल का चयन किया है। टेस्ट टीम में के एल राहुल भी शामिल थे लेकिन इंजरी की वजह से वो इस सीरीज से बाहर हो गए हैं और इसी वजह से शुभमन गिल अब मयंक अग्रवाल के साथ पारी की शुरूआत करेंगे
सूर्यकुमार या श्रेयस, रहाणे ने बताया कानपुर में कौन करेगा अपना डेब्यू
एयरपोर्ट पर एकदम फिल्मी स्टाइल में उन्मुक्त चंद ने सिमरन को किया था प्रपोज, वीडियो अब खूब हो रहा है वायरल
एयरपोर्ट पर एकदम फिल्मी स्टाइल में उन्मुक्त ने सिमरन को किया था प्रपोज
आकाश चोपड़ा की संभावित प्लेइंग इलेवन: मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज