नाइजीरिया की आर्मी ने यहां कैद 300 से ज्यादा स्कूली बच्चों को छुड़ाया!
कटसीना प्रदेश की गवर्नर अमीनू बेलो मासारी ने ये घोषणा की है।
नाइजीरिया की आर्मी ने आतंकी समूह बोको हरम की कैद से 300 से ज्यादा स्कूली बच्चों को मुक्त कराया है। कटसीना प्रदेश की गवर्नर अमीनू बेलो मासारी ने ये घोषणा की है।
दरअसल मंगलवार को जिहादी संगठन ने बीते हफ्ते कंकारा गवर्नमेंट साइंस सेकेंडरी स्कूल पर हुए हमले और वहां के सैंकड़ों छात्रों का अपहरण करने की जिम्मेदारी ली थी।
संगठन के आला नेता अबुबाकर शेखाऊ ने कहा था कि यह अपहरण पश्चिमी शिक्षा का विरोध करते हुए किए गए थे। नेशनल सिक्योरिटी फोर्सिस को अपहृत बच्चों को रिहा कराने की जिम्मेदारी दी गई थी।
कटसीना प्रदेश की गवर्नर अमीनू बेलो मासारी ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा है कि हमें यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि कंकारा के बच्चों को उनके अपहरणकर्ताओं की कैद से छुड़ा लिया गया है। यह 344 बच्चे अब सुरक्षा एजेंसियों के साथ है और रात में इन्हें कटसीना ले जाया जाएगा। इन लोगों को इनके परिजनों को सौंपने से पहले मेडिकल निगरानी में रखा जाएगा।
नाइजीरिया के प्रेसिडेंट मोहम्मद बुहारी ने बचाव कार्य में लगी सुरक्षा एजेंसियों और क्षेत्रीय प्रशासन को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि इन बच्चों को सुरक्षित कैद से छुड़ाया जाना पूरे देश और इंटरनेशनल समुदाय के लिए राहत की बात है।