आज सोमवार, 25 सितंबर है। आइए जानते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज क्या करने जा रहे हैं। बात को आगे बढ़ाने से पहले यह भी जान लेते हैं कि देश में करीब दो महीने के अंदर होने वाले पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की हलचल शुरू हो चुकी है। राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं।
वहीं राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच जोरआजमाइश शुरू हो गई है। इन तीनों राज्यों में कुछ समय से भाजपा और कांग्रेस नेताओं के तूफानी दौरे शुरू हो चुके हैं। दो दिन पहले राहुल गांधी जयपुर गए थे। यहां पर राहुल ने एक रैली भी की । उनके साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी थे।
वहीं आज राहुल गांधी छत्तीसगढ़ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के भोपाल और जयपुर में बड़ी चुनावी रैली करने जा रहे हैं। राहुल गांधी राजधानी दिल्ली से सुबह रायपुर पहुंचे। राहुल एक माह में दूसरी बार छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं।
रायपुर पहुंचने पर सीएम भूपेश बघेल ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। यहां नेताओं के साथ चर्चा करेंगे। दोपहर 12.30 बजे कार से बिलासपुर जाएंगे। उनके साथ मुख्यमंत्री और कई नेताओं का काफिला भी जाएगा। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बिलासपुर में एक बड़ी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान 524 करोड़ रुपए के 185 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन होगा।
छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी का ये तीसरा दौरा रहेगा। इसके पहले वो कांग्रेस के 85वें राष्ट्रीय अधिवेशन में रायपुर आए थे। फिर 2 सितंबर को नवा रायपुर के मेला ग्राउंड में युवा सम्मेलन को संबोधित किया था। अब तीसरी बार बिलासपुर जा रहे हैं। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा समेत कई मंत्री व कांग्रेसी नेता शामिल होंगे।
भोपाल और जयपुर में पीएम मोदी चुनावी रैली को करेंगे संबोधित--
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर करीब 12 बजे भोपाल के जंबूरी मैदान में भाजपा कार्यकर्ता महाकुंभ को संबोधित करेंगे। बीजेपी का दावा है कि कार्यकर्ता महाकुंभ में प्रदेश भर से 10 लाख लोग शामिल होंगे। 6 महीने के अंदर मोदी का एमपी में ये 7वां दौरा है। संभावना है कि अगले दो सप्ताह में प्रदेश में आचार संहिता लग सकती है। इससे पहले पीएम मोदी का ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है।
जंबूरी मैदान पर आयोजित बीजेपी कार्यकर्ता महाकुंभ को संबोधित करने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी करीब आधा किलोमीटर का रोड शो करेंगे। इसके लिए सभा स्थल पर रोड बनाया गया है। यहां से पीएम मोदी दोपहर करीब 1 बजे सीधे जयपुर के लिए रवाना होंगे। जयपुर में पीएम मोदी पहले जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय के स्मृति स्थल पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और इसके बाद दादिया के सूरजपुरा में महासभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश की जनता और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
जयपुर में आज होने वाली रैली को बीजेपी सफल और ऐतिहासिक बनाना चाहती है। क्योंकि, आज पंडित दीन दयाल उपाध्याय का जन्मदिन भी है। इसके साथ ही महिला आरक्षण बिल के पास होने के बाद पीएम मोदी की राजस्थान में ये पहली जनसभा भी है।
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ये जनसभा बहुत महत्वपूर्ण है। क्योंकि इस जनसभा के बाद ही बीजेपी राज्य में टिकट और कुछ नेताओं के राजनैतिक भविष्य की तस्वीर को साफ करेगी।
राजस्थान में चुनाव नजदीक हैं और ऐसे में पीएम मोदी की इस सभा को एतिहासिक बनाने की कोशिश की जा रही है। पीएम मोदी सभा स्थल पर पांडाल में खुली जीप से होकर मंच तक पहुंचेंगे, इस तरह का नाजारा पहली बार होगा। सभा स्थल पर केसरिया ही केसरिया का नजारा दिखाई देगा।