img

पीएम मोदी देहरादून को देंगे 30 हजार करोड़ की योजनाओं की बड़ी सौगात, संबोधित करेंगे एक जनसभा

img

विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तराखंड जाएंगे, बता दे पीएम मोदी ने जनसभा की तारीख  की  घोषणा कर दी है। चार दिसंबर को पीएम मोदी उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे, देहरादून में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। चुनावी रणनीति के तहत भाजपा पिछले एक माह के दौरान पार्टी के सबसे दिग्गज नेताओं को मैदान में उतार चुकी है।

पीएम मोदी के दौरे से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तैयारियों का जायजा लेने परेड ग्राउंड पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन को समय से सभी व्यवस्थाओं को पूरा करने के निर्देश दिए। पीएम मोदी की प्रस्तावित जनसभा को लेकर जिला प्रशासन हाई अलर्ट मोड में है। ताकि किसी भी तरह की असुविधा न हो। इसको लेकर जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार ने विभिन्न दिशा-निर्देश जारी किए।

सीएम धामी ने बताया पीएम मोदी अपने दौरे के दौरान 30 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा। इस दौरान कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत, भाजपा संगठन महामंत्री अजय कुमार, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, आइजी इंटेलीजेंस संजय गुज्याल, जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार, एसएसपी जन्मेयजय खंडूड़ी और अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।

Related News
img

Latest News
img
img
img
img
img