उत्तराखंड॥ राज्य में सियासत गरमाती नजर आ रही है। दरअसल, पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के कांग्रेस में जाने के पश्चात से धामी मंत्रिमंडल में मंत्री पद की रिक्त कुर्सी को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।
जानकारी के मुताबिक कैबिनेट मंत्री हरक सिंह के साथ एमएलए उमेश शर्मा काऊ ने राजधानी दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भेंट की तो उमेश को मंत्री बनाए जाने की चर्चाएं शुरू हो गईं।
हालांकि भारतीय जनता पार्टी के एक बड़े नेता ने ऐसी किसी भी संभावना से साफों-साफ मना किया। उनका कहना था कि ये एक शिष्टाचार भेंट थी, जिसमें विधानसभा इलेक्शन को लेकर बातचीत हुई।
अवगत करा दें कि उमेश शर्मा की कांग्रेस में जाने की चर्चा थी। किंतु बाद में उमेश शर्मा ने ही केंद्रीय नेतृत्व का हवाला देते हुए सफाई दी थी कि वो कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी के घर यशपाल आर्य से वार्तालाप करने के मकसद से गए थे। इस दौरान ये कयास भी लगाए गए कि केंद्रीय नेताओं ने उमेश शर्मा को मंत्री पद का आश्वासन देकर पार्टी में रोक लिया है।