img

उत्तराखंड में सियासत तेज, कांग्रेस में शामिल हुआ बीजेपी का ये दिग्गज नेता

img

उत्तराखंड॥ पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने आज कांग्रेस में वापसी कर ली है। आर्य के साथ उनके बेटे संजीव आर्य भी फिर से कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए हैं। जिसके पश्चात भारतीय जनता पार्टी में भूचाल आ गया है।

Yashpal arya joins congress

आपको बता दें कि 25 सितंबर को यशपाल आर्य और उनके एमएलए बेटे संजीव आर्य के कांग्रेस में घर वापसी की अटकलों के बीच सीएम पुष्कर सिंह धामी अचानक आर्य के सरकारी आवास पर पहुंचे थे। तब सीएम पुष्कर धामी एवं यशपाल आर्य ने नाराजगी की खबरों को खारिज किया था।

जानकारी के मुताबिक लगभग 35 से 40 मिनट की बातचीत के पश्चात दोनों नेताओं ने आर्य की नाराजगी की चर्चाओं को सिरे से खारिज किया था। जब उनसे पूछा गया था कि आप नाराज हैं, तो उन्होंने हैरानी जताई थी कि अच्छा मुझे सूचना नहीं है कि मैं नाराज हूं।

Related News




Latest News
img
img
img
img
img