लखनऊ. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के ऐलान और आचार संहिता लगने के बाद बीजेपी नेताओं में इस्तीफा देने की होड़ सी लग गई। इसी बीच भाजपा नेता एवं रायबरेली की सदर सीट से विधायक अदिति सिंह की एक फेसबुक पोस्ट के बाद अटकलों का दौर जारी हो गया। बता दें, यूपी सरकार में दो मंत्री और कई विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है।
रायबरेली की सदर सीट से विधायक अदिति सिंह ने बुधवार सुबह फेसबुक पर ‘सब्र’ लिखकर पोस्ट किया। अदिति सिंह की इस पोस्ट के बाद समर्थक और विरोधी इसके मायने निकालने में जुट गए हैं। किसी ने उन्हें ‘सब्र’ रखने की सलाह दी तो किसी ने पूछा कि क्या उनका भी ‘सब्र’ टूट रहा है। कुछ ने उन्हें यह भी कहा कि उन्होंने ही ‘सब्र’ नहीं रखा और कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गईं।
हालांकि, अदिति सिंह ने खुद इस पोस्ट पर कुछ नहीं कहा है। हलचल इसलिए भी अधिक होने लगी क्योंकि 24 घंटे के भीतर योगी सरकार के दो मंत्री सहित कई विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है। बता दें, अदिति सिंह 2017 में कांग्रेस के टिकट पर विधायक बनी थीं। कुछ महीने पहले ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली है।