img

SA vs Ind: साउथ अफ्रीका को 113 रन से हराकर टीम इंडिया ने रचा बड़ा इतिहास…

img

स्पोर्ट्स डेस्क. SA vs Ind भारत ने ऑस्ट्रेलिया में गाबा का गुरूर तोड़ने के बाद अब टीम ने दक्षिण अफ्रीका में सेंचुरियन भी फतह कर ली है। इस साल की शुरुआत में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को ब्रिस्बेन के गाबा में हराया था। इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया 32 साल बाद हारी थी। भारत और मेजबान साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन में खेला गया। इस मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को दूसरी पारी में जीत के लिए 305 रन का टारगेट दिया था भारत के लिए दो बाक्सिंग डे टेस्ट मैच जीतने वाले पहले टेस्ट कप्तान बने। केएल राहुल को इस मैच में शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर आफ द मैच चुना गया।

मो. शमी ने दूसरी पारी में मेजबान को पहला झटका दिया और एडन मार्करम को एक रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। कीगेन पीटरसन को सिराज ने 17 रन के स्कोर पर विकेट के पीछे रिषभ पंत के हाथों कैच करवाया। जसप्रीत बुमराह ने वान डेर डुसेन 11 रन पर क्लीन बोल्ड किया इसके बाद नाइट वाचमैन के रूप में आए केशव महाराज को भी 8 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। इस टीम के कप्तान एल्गर खतरनाक नजर आ रहे थे, लेकिन बुमराह ने उन्हें 77 रन पर पगबाधा आउट करके टीम को बड़ी राहत पहुंचाई।

भारत को छठवीं सफलता मोहम्मद सिराज ने दिलाई, जब उन्होंने क्विंटन डिकाक 28 गेंदों में 21 रन बनाकर बोल्ड हो गए। जल्द ही मोहम्मद शमी ने भारत को सातवीं सफलता दिलाने का काम किया। शमी ने वियान मुल्डर को 1 रन के निजी स्कोर पर रिषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया। जानसेन को शमी ने 13 रन जबकि रबाडा को अश्विन ने शून्य पर आउट कर दिया। तेंबा 35 रन बनाकर नाबाद रहे तो वहीं अश्विन ने नगीडी को जीरो पर आउट कर भारत को जीत दिला दी। दूसरी पारी में भारत की तरफ से बुमराह व शमी ने तीन-तीन जबकि सिराज व अश्विन ने दो-दो विकेट लिए।

सेंचुरियन टेस्ट की पहली पारी में दोनों टीमों का प्रदर्शन

इस मुकाबले में अगर दोनों टीमों की पहली पारी के बारे में बात करें तो भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टास जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी। भारत ने केएल राहुल के शतक और मयंक अग्रवाल के अर्धशतक के दम पर 327 रन बनाए थे। साउथ अफ्रीका के लिए लुंगी नगीडी ने 6 विकेट चटकाए थे और 3 विकेट कगिसो रबाडा को मिले थे। वहीं, साउथ अफ्रीका की टीम अपनी पहली पारी में महज 197 रन पर ढेर हो गए। तेंबा बवूमा को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं पहुंच सका, जबकि भारत के लिए पांच विकेट मोहम्मद शमी और 2-2 विकेट शार्दुल ठाकुर और जसप्रीत बुमराह ने हासिल किए थे।

Related News
img

Latest News
img
img
img
img
img