उत्तराखंड विधानसभा में धर्मांतरण पर सख्त कानून बनने से तीर्थनगरी के संत-समुदाय में हर्ष की लहर दौड़ गई है। साधु-संतों की तरफ से इस मामले में सीएम व वित्त मंत्री को शुभकामनाएं दी हैं।
संडे को बैराज रोड स्थित कैम्प कार्यालय में श्री राम तपस्थली आश्रम ब्रह्मपुरी के महामंडलेश्वर दयाराम दास महाराज ने कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी के इस लॉ से पूरे देश का संत समाज आनंदित और आह्लादित है। धर्मांतरण रोकने के लिए सीएम धामी एक कठोर कानून लेकर आए हैं। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में धामी ने यह बहुत सुंदर फैसला लिया है। यह उत्तराखंड सरकार की बहुत अच्छी पहल है।
स्वामी जगन्नाथ आश्रम के महंत लोकेश दास महाराज ने कहा कि सीएम धामी ने धर्मांतरण पर बैन लगा दिया है, यह देश एवं समाज हेतु बहुत हितकारक है। उन्होंने कहा कि सीएम धामी और मंत्री अग्रवाल को हम दिल से धन्यवाद देते हैं, और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं वे समाज हित में इसी तरह से काम करते रहें।
उन्होंने आगे कहा कि जो लोग बल से या कपट से धर्मांतरण करते हैं वह सबसे बड़ा पाप है। उत्तराखंड सरकार ने यह कानून पास करके नया उदाहरण दिया है। इसके लिए सीएम धामी और मंत्री अग्रवाल को साधुवाद। कहा कि सीएम धामी के दूरदर्शी कदम की तारीफ करता हूं।