उत्तराखंड॥ कोविड-19 महामारी के घटते कहर के मध्य धामी सरकार ने बीती 2 अगस्त से कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12वी तक के छात्रों के लिए शिक्षा के मंदिरों को खोल दिया था। आज क्लास 6 से लेकर क्लास आठवीं तक के छात्रों के लिए भी स्कूल खोल दिए गए हैं। आज पहले दिन राज्य के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में महज 15 से 20 फीसदी छात्र ही स्कूल पहुंचे।
तो वहीं, बात यदि स्टूडेंट्स की करें तो वे भी बहुत वक्त बाद स्कूल खुलने से बहुत उत्साहित नजर आए। मीडिया से बात करते हुए छात्रों ने बताया कि विद्यालय पहुंचकर उन्हें बहुत बढ़िया लग रहा है।
अब तक वे ऑनलाइन माध्यमों से पढ़ाई कर रहे थे, जिसमें कई बार नेटवर्क की प्रॉब्लम होती है, जिसके कारण परेशानी होती है। इसके कारण उनकी स्टडी भी बाधित हो रही थी। अब स्कूल खुलने से वे अच्छे से शिक्षा हासिल कर सकेंगे। यदि बात उत्तराखंड के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की करें तो अभी भी स्कूल पहुंचने वाले छात्रों की संख्या बहुत कम है।