Shahjahanpur Samachar : हुल्लापुर चौराहे के निकट ट्राली से कांवरिया फिसल कर नीचे गिरा, ट्राली के पहिए से कुचलकर हुई मौत

img

Shahjahanpur Samachar : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जनपद की थाना अल्लाहगंज क्षेत्र के हुल्लापुर  के पास  ट्रैक्टर ट्राली पर सवार कावड़िया फर्रुखाबाद पांचाल घाट से जल लेकर गोला गोकरननाथ जलाभिषेक करने जा रहे । मिली जानकारी के अनुसार जैसे ही कावड़ियों से ट्रैक भरी ट्रैक्टर ट्राली हुल्लापुर चौराहे के पास पहुंची, वैसे ही एक कावड़िया ट्राली से नीचे गिर गया और पीछे मची ट्राली के पहिए से बुरी तरीके से कुचल गया और उसकी मौत हो गई।  गांव शाहबेगपुर थाना तिलहर जनपद शाहजहां पुर निवासी कावड़िया महेंद्र कुमार पुत्र खुशीराम वहां से ट्रैक्टर की पहली ट्राली में चढ़ रहा था। तभी उसका पैर फिसल गया और वह  ट्रैक्टर के पीछे वाली ट्राली के पहिए के नीचे आ गया जिससे कुचल कर उसकी मौत हो गई।

 मौत की सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया और उनके हाथ पैर फूल गए ।पुलिस मौके पर पहुंची और शब को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालाबाद पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कांवरिया रास्ते को जाम लगा सके और कोई उपद्रव ना कर सके इसलिए पुलिस ने शब को तत्काल ही पोस्टमार्टम हाउस शाहजहांपुर भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस शाहजहांपुर पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है वहीं परिजनों ने ट्रैक्टर चालक पर जानबूझकर हत्या करने का आरोप भी लगाया।

 कावड़िया की मौत की खबर मिलते ही जलालाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उप जिला अधिकारी डॉ रविंद्र कुमार, तहसीलदार पैगाम हैदर एवं एसओ जलालाबाद पहुंच गए और वहां पर उन्होंने ट्रैक्टर ट्राली के साथ चलने वाले अन्य कावड़ियों से पूछताछ की एवं उनके वीडियोग्राफी करके बयान दर्ज किए। इसके बाद शव को मृतक के छोटे भाई मुकेश को सौंप दिया और पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेज दिया। वही तहसीलदार पैगाम हैदर ने बताया कि स्थिति सामान्य है कावड़िए अपने गंतव्य की ओर जा रहे हैं कहीं कोई परेशानी नहीं है पुलिस व प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हैं।

Related News