पेट्रोल पंप पर बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे थे 6 बदमाश, पुलिस ने किया नाकाम
पेट्रोल पंप लूटने की योजना बना रहे छह बदमाश गिरफ्तार
कोटा ग्रामीण अयाना थाना पुलिस ने शुक्रवार को सुरताक पुलिया के पास से डकैती की योजना बनाते 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया। जिनके पास से अवैध हथियार एक देशी कट्टा, एक देशी रिवाल्वर, चार धारदार चाकू एवं चोरी की गई चार मोटरसाइकिल बरामद की है। गिरफ्तार आरोपी बंबोरी कला के पेट्रोल पंप की लूट की योजना बना रहे थे। जिसे अयाना थाना पुलिस ने समय रहते कार्रवाई कर वारदात को होने से पहले ही नाकाम कर दिया।

कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि अयाना थाना पुलिस ने सुरताक पुलिया के नीचे डकैती की योजना बनाते छह आरोपितों विनोद उर्फ पकोड़ा (29) पुत्र शंकर लाल बैरवा निवासी वार्ड संख्या 1 आयाना, गोलू वर्मा (21) रामदेव बेरवा निवासी बेरवा बस्ती अयाना, अंकित बेरवा (22) हंसराज बेरवा निवासी वार्ड नंबर 12 थाना कस्बा अयाना, महावीर बैरवा (26) पुत्र रामपाल बेरवा निवासी वार्ड नंबर 12 अयाना, सुरेंद्र बेरवा (19) पुत्र राजेंद्र बेरवा निवासी प्रेमपुरा अयाना, विनोद कुमार 19 पुत्र हुकुमचंद नायक निवासी इटावा को गिरफ्तार किया गया है।
अयाना थाना अधिकारी राजेंद्र मीणा ने बताया कि नाकेबंदी के दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी कि सुरताक पुलिया के नीचे 5-6 आदमी बैठे हुए हैं जो किसी पेट्रोल पंप की लूटपाट करने के बारे में बात कर रहे थे। सूचना को गंभीरता से लेते हुए घटना की तस्दीक हेतु सादा ड्रेस में पुलिस जवानों को मौके पर भेजा गया।
जहां पुलिया के नीचे छिपकर बैठे बदमाश बंबोरी कला पेट्रोल पंप को लूटने की योजना बना रहे थे। सूचना की तस्दीक होने पर आरोपितों की गिरफ्तारी की गई। बदमाशों को पुलिस की सूचना लगते उन्होंने भागने का प्रयास किया जिसे पुलिसकर्मियों ने जाब्ता की मदद से पकड़ा। गिरफ्तार आरोपितों से अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना है। पुलिस आरोपितों से हथियारों की खरीद फरोख्त सहित अन्य जानकारी के लिए गहनता से पूछताछ कर रही है।