img

Prabhat Vaibhav,Digital Desk : उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में बीती मध्यरात्रि के बाद मौसम ने अचानक करवट ले ली। आसमान बादलों से घिर गया और हल्की बूंदाबांदी के बाद तापमान में तेज गिरावट दर्ज की गई। दोपहर होते-होते जनपद की सबसे ऊंची भरतकोट की चोटी पर मौसम की पहली बर्फबारी शुरू हो गई, जिससे पूरे क्षेत्र में ठंड का असर बढ़ गया।

द्रोणगिरि पर्वतमाला में भी शुरू हुआ हिमपात
भरतकोट के सामने स्थित द्रोणगिरि पर्वतमाला के पांडवखोली और दूनागिरि क्षेत्रों में भी हल्का हिमपात होने लगा है। बर्फबारी से जहां पहाड़ों ने सफेद चादर ओढ़ ली है, वहीं इसका सीधा लाभ सेब बागानों को मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। लंबे समय बाद हुई इस बर्फबारी से बागवानों के चेहरे खिल उठे हैं।

रानीखेत में बारिश से बढ़ी ठंड
रानीखेत क्षेत्र में बारिश शुरू होते ही तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की गई। यहां न्यूनतम तापमान दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। ठंडी हवाओं और बारिश के कारण पूरे क्षेत्र में कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है।

शाम तक और इलाकों में बर्फबारी के आसार
मौसम के रुख को देखते हुए शाम तक चौबटिया, कसारदेवी, शीतलाखेत और ऐड़ाद्यो की पहाड़ियों पर भी हिमपात की संभावना जताई जा रही है। अगर बर्फबारी का सिलसिला जारी रहा तो पर्यटन क्षेत्रों में भी रौनक बढ़ने की उम्मीद है।