फिल्म देखकर लौट रहे युवकों के साथ लिफ्ट में हुआ ऐसा की चारो तरफ मच गया हड़कंप शुक्रवार रात कलियर निवासी मुदस्सिर, सुबहान खान, जावेद, फरदीन, आशु और असद आदि युवकों का एक ग्रुप फिल्म देखने गया था। फिल्म पूरी होने पर युवकों ने ग्राउंड फ्लोर पर आने के लिए लिफ्ट की मदद ली। लिफ्ट के खुलने के बाद सभी उसके अंदर आ गए। इस दौरान लिफ्ट बंद हो गई। लिफ्ट को बंद होता देख युवकों में चीख-पुकार मच गई।
फिल्म देखकर ग्राउंड फ्लोर पर आने के दौरान लिफ्ट में फंसे युवकों ने सूचना पुलिस को दी। इस बीच दम घुटने से दो युवक बेहोश हो गए। जिसके बाद मौके पर पुलिस ने करकर्मचारियों की मदद से युवकों को लिफ्ट से बाहर निकाला गया।
बेहोश युवकों को परिजन अपने साथ उपचार के लिए लेकर गए। केयर टेकर के अनुसार युवकों ने लिफ्ट के अंदर छेड़छाड़ की थी। जिस वजह से वह बंद हो गई थी। दूसरी ओर पुलिस को मामले में तहरीर दी गई है। सिनेमा हॉल केयर टेकर पर सुरक्षा में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया गया है।