टेक डेस्क. यू-ट्यूब Youtube ने एक नई उपलब्धि हासिल की है। दुनिया का सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स करने वाला चैनल बन गया है। इसके 200 मिलियन यानी 20 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। टी-सीरीज (T-Series) का नाम बेहतरीन संगीत के लिए तो जाना ही जाता है। टी-सीरीज (T-Series) कंपनी के यू-ट्यूब (Youtube) चैनल ने अब ग्लोबली सब्सक्राइबर्स संख्या के मामले में नया रिकॉर्ड बनाया है।
बता दे टी-सीरीज (T-Series) के यू-ट्यूब (Youtube) पर 30 चैनल हैं। सभी को मिलाकर 718 बिलियन से अधिक व्यूज और 383 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। टी-सीरीज (T-Series) की स्थापना संगीतकार गुलशन कुमार ने 1983 में की थी 13 मार्च 2006 में टी-सीरीज (T-Series) ने यूट्यूब (YouTube) पर अपने चैनल अपना चैनल बनाया था इसमें अब तक 16 हजार से अधिक video upload किये जा चुके हैं। इन वीडियो को 172 अरब से ज्यादा बार देखा भी जा चुका है।
टी-सीरीज दुनिया (T-Series) का पहला सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स संख्या वाला चैनल बन गया है।
टी-सीरीज यू-ट्यूब चैनल 20 करोड़ सब्सक्राइबर्स वाला दुनिया का पहला Youtube चैनल बन गया है। इस चैनल के वीडियो पर औसतन 501.43K व्यूइज मिलते हैं। टी-सीरीज के हर वीडियो को Youtube पर औसतन 1.68 लाख बार देखा जाता है। टी-सीरीज को अपने YouTube चैनल से हर माह 1.32 मिलियन डॉलर यानी करीब 10 करोड़ रुपये की कमाई होती है