(जारी किए दो कैलेंडर)
बिहार की नीतीश सरकार ने हिंदुओं के धार्मिक पर्वों पर छुट्टी खत्म कर दी है। वहीं मुसलमानों को रिझाने के लिए ईद और बकरीद पर छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं । बिहार सरकार के इस फैसले के बाद बवाल मचा हुआ है। भाजपा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। बता दें कि यह नया आदेश बिहार शिक्षा विभाग ने सोमवार शाम को जारी किया है। आदेश के अनुसार बिहार में अगले सत्र 2024 से स्कूलों में रक्षाबंधन, मकर सक्रांति की छुट्टियां नहीं मिलेंगी। तीज, जिउतिया और अनंत चतुर्दशी की छुट्टी भी खत्म कर दी गई है। सरकार ने गर्मी का अवकाश 20 दिन से बढ़ाकर 30 दिन कर दिया है। बता दें कि शिक्षा विभाग ने पहली बार गैर उर्दू स्कूलों और उर्दू स्कूलों के लिए अलग–अलग कैलेंडर जारी किया है। इसके पहले शिक्षा विभाग की तरफ से एक ही कैलेंडर जारी किया जाता था।
शिक्षा विभाग की ओर से जारी कैलेंडर में ईद और बकरीद पर छुट्टी बढ़ा दी गई है। पहले इन पर सिर्फ दो दिन की छुट्टी होती थी लेकिन अब 3 दिन की छुट्टी कर दी गई है। इसके अलावा मुहर्रम पर दो दिन, शब-ए-बारात, चेहल्लुम, हजरत मोहम्मद साहब की जयंती पर एक-एक दिन की छुट्टी होगी। वहीं राखी, तीज, रामनवमी, महाशिवरात्रि, जीतिया और जन्माष्टमी की छुट्टी खत्म कर दी है। फैसले के बाद बीजेपी ने सवाल उठाए हैं। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने महागठबंधन सरकार पर स्कूलों में हिंदू त्योहारों पर छुट्टी खत्म करने का आरोप लगाया। यही नहीं उन्होंने नीतीश कुमार और लालू यादव पर जमकर निशाना साधा है। बीजेपी नेता ने कहा कि एक बार फिर से नीतीश सरकार ने तीसरी बार तुगलकी फरमान जारी कर हिंदू त्योहारों पर स्कूलों में छुट्टियां खत्म कर दी है।
शिवरात्रि और जन्माष्टमी जैसे महापर्वों की छुट्टियों को काट दिया गया है और ईद-बकरीद की छुट्टी बढ़ा दी गई है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आरोप लगाया कि इससे साफ जाहिर होता है कि नीतीश सरकार बिहार में इस्लामिक धर्म के आधार पर काम कर रही है। इसी कारण से अररिया, पूर्णिया और कटिहार जैसी जगहों पर शुक्रवार को स्कूलों में छुट्टी हो रही है। अब तो लगता है कि नीतीश सरकार पूरे बिहार में शुक्रवार को ही स्कूलों की छुट्टी करने की योजना बना रही है।
गिरिराज सिंह ने धमकी भरे लहजे में कहा कि हिंदुओं त्योहारों पर जिन छुट्टियों को काटा गया है अगर बिहार सरकार ने उन्हें फिर से बहाल नहीं किया तो इसका खामियाजा उठाना पड़ेगा। नीतीश कुमार को आने वाले चुनाव में इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा। भविष्य में नीतीश कुमार को मोहम्मद नीतीश और लालू यादव को मोहम्मद लालू के नाम से जाना जाएगा। वहीं बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार सरकार ने हिंदू विरोधी चेहरा दिखाते हुए यह फैसला लिया है। इससे हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है। हिंदू त्योहारों की छुट्टियों में चुनिंदा कटौती की गई है, जबकि मुस्लिम त्योहारों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं।
भाजपा नेताओं के आरोपों के बाद जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि स्कूलों की छुट्टियों में बदलाव पर शिक्षा विभाग स्पष्टीकरण देगा। उन्होंने ये भी कहा कि छुट्टियों पर राजनीति ठीक नहीं है। नीरज कुमार ने कहा कि शब-ए-बारात की छुट्टी घटाई गई है, बीजेपी इस पर क्यों नहीं बोल रही? वहीं, आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बीजेपी छुट्टियों को भी धर्म के चश्मे से देख रही है। इस पर राजनीति ठीक नहीं है।