img

तेजस्वी यादव ने क्रिश्चियन लड़की से की शादी तो भड़के मामा साधु यादव, कहा- सब चौपट कर दिया…

img

पटना. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव अपनी पुरानी दोस्त रचेल गोडिन्हो से शादी के बंधन में बंध गये हैं। तेजस्वी यादव की शादी के बाद लालू परिवार जश्न में डूबा है। इसी बीच तेजस्वी यादव के शादी के फैसले पर मामा साधु यादव ने सवाल उठाए हैं। मामा साधु यादव का कहना है कि समाज के बाहर की लड़की से शादी करना ठीक नहीं है।

तेजस्वी यादव के शादी के फैसले पर सवाल उठाते हुए मामा साधु यादव ने कहा तेजस्वी ने सब चौपट कर दिया। उसके भाग्य में राजयोग था लेकिन सब खत्म हो गया। तेजस्वी क्रिश्चियन लड़की से शादी करके तेजस्वी ने समाज के माथे पर कलंक लगाया है। हमारा यदुवंशी समाज इसे स्वीकार नहीं करता। समाज के बाहर की लड़की से शादी करना ठीक नहीं है। भांजा चाहता है कि चुनाव में यादव उसे वोट दें लेकिन उन्होंने समाज से बाहर जाकर क्रिश्चियन लड़की से शादी की।

साधु यादव ने कहा कि बिहार पर जब भी कोई मुसीबत आती थी तो तेजस्वी दिल्ली भाग जाते थे। अब इसकी वजह पता चली है। वहीं साधु यादव के हमले का जवाब देते हुए पूर्व विधायक और राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष की पत्नी हमारे परिवार के साथ-साथ समाज की भी अंग हैं। साधु यादव पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को समाज का कोई व्यक्ति तवज्जो नहीं देता।

Related News

img

img
Latest News
img
img
img
img
img