
मुनस्यारी सेृ टूरिस्टों को लेकर आ रहा टेंपो ट्रैवलर बागेश्वर में खाई में गिर गया। इस दुर्घटना में बंगाल के पांच पर्यटकों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए।
पिथौरागढ़ के मुनस्यारी से बागेश्वर लौट रही वेस्ट बंगाल के टूरिस्टों से भरी टैंपो ट्रैवलर दुर्घटना का शिकार हो गई है। इस दुर्घटना में पांच लोगों के मारे जाने की खबर है।
आपको बता दें कि इस हादसे में कई लेाग जख्मी भी हुए हैं। दुर्घटना कपकोट के पास जसरौली क्षेत्र में हुआ। दुर्घनाग्रस्त टैंपो ट्रैवलर हल्द्वानी की है। ट्रैंपो ट्रैवलर 13 सीटर बताई जा रही है।