img

मुनस्यारी से लौट रही टैंपो ट्रैवलर खाई में गिरी, बंगाल के 5 टूरिस्टों की मृत्यु, 7 जख्मी

img

मुनस्यारी सेृ टूरिस्टों को लेकर आ रहा टेंपो ट्रैवलर बागेश्वर में खाई में गिर गया। इस दुर्घटना में बंगाल के पांच पर्यटकों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए।

Tempo Traveler fell into a ditch

पिथौरागढ़ के मुनस्यारी से बागेश्वर लौट रही वेस्ट बंगाल के टूरिस्टों से भरी टैंपो ट्रैवलर दुर्घटना का शिकार हो गई है। इस दुर्घटना में पांच लोगों के मारे जाने की खबर है।

आपको बता दें कि इस हादसे में कई लेाग जख्मी भी हुए हैं। दुर्घटना कपकोट के पास जसरौली क्षेत्र में हुआ। दुर्घनाग्रस्त टैंपो ट्रैवलर हल्द्वानी की है। ट्रैंपो ट्रैवलर 13 सीटर बताई जा रही है।

 

Related News