UP के किसानों को केन्द्र सरकार ने दी सौगात, अब घर-घर आएगी साग सब्जी की बहार
नेशनल हॉर्टिकल्चर रिसर्च डेवलपमेंट फेडरेशन (एन.एच. आर.डी.एफ.) को बीजों की किट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
गोण्डा।। केन्द्र सरकार द्वारा किसानों की सेहत सुधारने के लिए राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अन्तर्गत जनपद के एक हजार किसानों को किचन गार्डन लगाने के लिए पचास प्रतिशत अनुदान पर विभिन्न प्रकार के साग सब्जियों की उन्नतशील प्रजाति के बीजों की किट उपलब्ध कराई जाएगी।
नेशनल हॉर्टिकल्चर रिसर्च डेवलपमेंट फेडरेशन (एन.एच. आर.डी.एफ.) को बीजों की किट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। इससे अब किसान अपने घरों के आसपास विभिन्न प्रजाति के साथ सब्जियों की खेती कर सकेंगे।
जिला उद्यान अधिकारी मृत्युंजय सिंह ने बताया राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अन्तर्गत शुरुआती दौर में उन्नतशील प्रजाति की एक हजार किट मंगाई जा रही है। इसी सप्ताह केंद्र पर बीज उपलब्ध हो जाएंगे। किसान सीधे उद्यान विभाग से सम्पर्क कर सात सब्जियों की बीज ले सकते हैं। बीज के एक किट का दाम सौ रुपये होगा, जिसमें 50 प्रतिशत अनुदान है। किसान मात्र 50 देकर एक किट बीज ले सकते हैं। एक किसान को एक ही किट दी जाएगी। इन बीजों को किसान जायद हुआ खरीफ दोनों में बुवाई कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि अभी तक 90 प्रतिशत किसान साग सब्जियों की खेती नहीं करते थे। किचन गार्डन योजना के अंतर्गत लघु सीमांत किसान व बड़े किसान भी अपने खाने के लिए साग सब्जी का उत्पादन कर सकेंगे। फिलहाल अभी पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इस योजना की शुरुआत की गई है।
किचन गार्डन लगाने के लिए किसानों को जागरूक भी किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक किसान किचन गार्डन लगाकर योजना का लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अन्तर्गत फल, फूल, मिर्च मसालों की खेती के लिए उद्यान विभाग किसानों को अनुदान पर सभी तरह के बीज उपलब्ध करा रहा है। इसके लिए किसानों को ऑनलाइन आवेदन अपने खसरा खतौनी के साथ करना होता है।