img

’26/11 आतंकी हमले के पूरे हुए 13 साल, पीएम मोदी ने जताया शोक…

img

आज भी ’26/11 मुंबई आतंकी हमले को याद करके लोगो की रूह कांप जाती है. इसे भारत के इतिहास का सबसे भयावह आतंकी हमला माना जाता है. इस दिन को लोग कभी नहीं भूल पाएगे. साल 2008 में 26 नवंबर के दिन 10 पाकिस्तानी आतंकवादी समुद्र मार्ग से मुंबई पहुंचे थे और कई स्थानों पर अंधाधुंध गोलीबारी की थी जिसमें 18 सुरक्षाकर्मी समेत 166 लोग मारे गए थे।

मुंबई में साल 2008 में हुए आतंकी हमले की 13वीं बरसी पर कई महान हस्तियों ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि जिसमे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल है राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा ’26/11 मुंबई आतंकी हमले के शहीदों और पीड़ितों को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि. कर्तव्य के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सुरक्षाबलों की बहादुरी और बलिदान के लिए राष्ट्र हमेशा उनका आभारी रहेगा.

वही गृहमंत्री अमित शाह ने कहा मुंबई 26/11 आतंकी हमलों में जान गंवाने वालों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देता हूँ और उन सभी सुरक्षाकर्मियों के साहस को सलाम करता हूं, जिन्होंने कायरतापूर्ण हमलों में आतंकवादियों का डटकर सामना किया। पूरे देश को आपकी वीरता पर गर्व रहेगा। कृतज्ञ राष्ट्र सदैव आपके बलिदान का ऋणी रहेगा।

मुंबई हमले के 13वीं बरसी पर पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह समेत तमाम नेताओं ने आज मुंबई हमलों पर शोक जताया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुंबई 26/11 आतंकी हमले में काल-कवलित हुए सभी निर्दोष नागरिकों व मां भारती की रक्षा हेतु बलिदान देने वाले समस्त वीर जवानों को भावपूर्ण नमन व विनम्र श्रद्धांजलि। महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, डिप्टी सीएम अजीत पवार और गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने मुंबई में 26/11 के आतंकी हमलों में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी।

Related News
img

Latest News
img
img
img
img
img