हरिद्वार। स्थानीय निकाय चुनाव तथा नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान के तहत जनपद पुलिस द्वारा की जा रही सघन चेकिंग के दौरान हरिद्वार पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। रविवार को अलग-अलग स्थान पर पुलिस ने 30 पेटी देशी व अंग्रेजी शराब तथा लाखों रुपए की स्मैक के साथ तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों का आबकारी व नारकोटिक्स अधिनियम में चालान कर जेल भेज दिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रर्मेंद्र सिंह डोबाल के पीआरओ विपिन पाठक ने बताया कि ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान को लेकर हरिद्वार पुलिस बेहद सख्ती और सक्रियता से कार्य कर रही है। रविवार को नगर कोतवाली पुलिस ने सप्त ऋषि चौकी बैरियर पर चेकिंग के दौरान एक मारुति ब्रेजा कार की तलाशी ली तो उसमें नौ पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पुलिस ने कार से शराब की तस्करी कर रहे अनिल कुमार पुत्र बुद्ध प्रकाश निवासी जैन बाग आदर्श नगर रुड़की को हिरासत में लेकर कार को सीज़ कर दिया।
चेकिंग के दौरान ही रानीपुर कोतवाली पुलिस ने स्कूटी से शराब ले जा रहे शराब तस्कर दानिश पुत्र मुन्ना को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने यह शराब विपिन पुत्र राम सिंह की बताई। विपिन शातिर नशा तस्कर है और कई बार गिरफ्तार हो चुका है। दानिश की निशान देही पर पुलिस ने 21 देसी व अंग्रेजी शराब से भरी पेटियां बरामद की हैं। दानिश ने बताया कि यह शराब स्थानीय निकाय चुनाव में खपाई जानी थी। दानिश सहारनपुर का रहने वाला है और फिलहाल मोहल्ला कडच्छ ज्वालापुर में किराए पर रह रहा है।
उधर मंगलौर कोतवाली पुलिस ने एक ड्रग तस्कर अर्जुन पुत्र मनीराम को गिरफ्तार किया है। हरिजन बस्ती लंढौरा का रहने वाले अर्जुन के पास से 105.10 ग्राम स्मैक बरामद हुई है, जिसकी बाजार कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने नारकोटिक्स अधिनियम में चालान कर अर्जुन को जेल भेज दिया।