माँ तेजी बच्चन की बरसी पर भावुक हुए महानायक, शेयर की थ्रोबैक तस्वीर
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की माँ स्वर्गीय तेजी बच्चन की आज 13वीं पुण्यतिथि है।
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की माँ स्वर्गीय तेजी बच्चन की आज 13वीं पुण्यतिथि है। इस मौके पर अपनी मां को याद करते हुए अमिताभ बच्चन काफी भावुक नजर आये। उन्होंने अपनी मां को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक थ्रोबैक तस्वीर साझा की है। तस्वीर अमिताभ बच्चन के बचपन की है, जिसमें वह अपनी मां और भाई के साथ नजर आ रहे हैं ।
इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर को साझा करते हुए अमिताभ ने लिखा-‘वो बहुत खास दिन जब आप सिर्फ एक फोटो खिंचवाने के लिए जाया करते थे। मां, छोटा भाई और मैं… तुम अपनी नई बुशर्ट को शो ऑफ करना चाहते हो!’ इसके साथ ही अमिताभ ने एक जोर से रोने वाली इमोजी भी बनाई है।
बिग बी की मां तेजी बच्चन एक जानी मानी सामाजिक कार्यकर्त्ता थी। सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले 78 वर्षीय अमिताभ का मां की बरसी पर किया गया यह पोस्ट वायरल हो रहा है।