img

Smriti Irani आज दो दिवसीय दौरे पर आएगी अमेठी, निजी कार्यक्रमों में लेंगी हिस्सा

img

अमेठी। केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) आज अपने दो दिवसीय दौरे पर संसदीय क्षेत्र अमेठी आएंगी। केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कई योजनाओं को लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगी। इस दौरान कई कार्यक्रमों में शामिल होंगी और बीजेपी कार्यकर्ताओं से संवाद भी करेंगी।

Smriti Irani

केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) आज सुबह 9 बजे लखनऊ पहुंचेंगी। स्मृति ईरानी  12 बजे अमेठी के ताला पहुंचेंगी, यहां मृदा परीक्षण प्रयोगशाला का लोकार्पण करेंगी और सांसद खेल प्रतिस्पर्धा का शुभारंभ भी करेंगी। 12।45 बजे सीएचसी अमेठी का लोकार्पण करेंगी। 12।50 बजे कंबल वितरण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी। 2।30 बजे पद्मश्री सुधा सिंह को सम्मानित करेंगी। 4 बजे जगदीशपुर के रानीगंज बाजार पहुंचेंगी, सिकंदर कौशल के घर पहुंचकर संवेदना व्यक्त करेंगी।

बता दें, सिकंदर कौशल की करंट लगने से मौत हुई थी। इसके बाद केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) 4।25 बजे मऊ अतवारा पहुंचेंगी, बीजेपी कार्यकर्ता मानधारा सिंह के घर पहुंचेंगी, हर घर दस्तक” कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी। इसके बाद स्मृति ईरानी 6।30 बजे बारहमासी के सिद्धिविनायक भोजनालय पर बीजेपी कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगी। फिर एचएएल गेस्ट में रात्रि विश्राम करेंगी।

प्रदीप सिंह थौरी के यहां आयोजित शादी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी Smriti Irani

वहीं  केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) अमेठी दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार को सुबह साढ़े आठ बजे एचएएल गेस्ट हाउस से कालिकन धाम के लिए प्रस्थान करेंगी। जहां वह दुरदुरिया कार्यक्रम में शामिल होंगी। इसके बाद वे सीधे लखनऊ निकल जाएंगी और वहां दिलकुशा कॉलोनी में पूर्व लोकसभा प्रत्याशी रहे प्रदीप सिंह थौरी के यहां आयोजित शादी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी। वहीं से स्मृति दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगी। कार्यक्रम को सफल संपन्न कराने के लिए उनके प्रतिनिधि विजय गुप्ता दो दिन पहले ही अमेठी आ चुके हैं।

Today Lunar Eclipse: साल का आखिरी चंद्र ग्रहण जारी, ग्रहण के चलते भूलकर भी ना करें ये काम

Today Uttarakhand News: कृषि कानून वापसी के फैसले पर बोले हरीश रावत, हम इसे लोकतंत्र की

Allahabad High Court का बड़ा फैसला, विपरीत धर्म में शादी करने वाले जोड़े को किसी की इजाजत…

Related News