उन्नाव. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव विजय यात्रा के 9वें चरण के तहत कल उन्नाव आ रहे हैं। उन्नाव के जीआईसी ग्राउंड में सुबह 11:20 पर वह हेलीकाप्टर से पहुंचेंगे। यहां पर हेलीपैड बनाया गया है। हेलीपैड के बगल में ही सभा स्थल भी बनाया गया है।
बताया जा रहा है कि अखिलेश यादव हेलीकॉप्टर से उतर कर रथ पर सवार होंगे और रथ से ही जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां से जनसभा करने के बाद अखिलेश यादव इसके बाद सफीपुर विधानसभा में मोहल्ला कजियाना में बनाए गए जनसभा स्थल में वह सभा को संबोधित करेंगे। यहां जनसभा करने के बाद रथ पर ही सवार होकर अखिलेश यादव बांगरमऊ विधानसभा पहुंचेंगे। बांगरमऊ विधानसभा में नगर के शांति मिल मैदान में बनाए गए जनसभा स्थल पर अखिलेश यादव सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद इस विजय यात्रा का अंतिम कार्यक्रम मोहान विधानसभा के उसरत पुर जंगलेमऊ में होगा। यहां पर जनसभा को संबोधित करने के बाद अखिलेश यादव यहां से रवाना हो जाएंगे।
अखिलेश यादव के कार्यक्रम को लेकर यहां उन्नाव में सपाइयों में खासा जोश देखा जा रहा है। पिछले एक सप्ताह से सपाई इस विजय यात्रा को सफल बनाने के लिए मेहनत कर रहे हैं। वहीं विजय यात्रा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के लिए जिला प्रशासन ने भी खासी तैयारियां की है।
सपा एमएलसी सुनील साजन ने बताया कि कल राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शहर के जीआईसी में जनसभा करेंगे। 22 में बाइसिकिल की हम लोगों ने पूरी तैयारी कर ली है। जनसभा के बाद वह रथ से सफीपुर होते हुए बांगरमऊ जाएंगे, जहां जगह-जगह स्वागत और जनसभाएं होंगी हम लोग पूरी तैयारी से जुटे हैं। वहीं सपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने कहा कि कल उन्नाव अखिलेश यादव जी के स्वागत करने का इंतेजार कर रहे हैं। उन्नाव में कल लाल क्रांति लिखी जाएगी।