उत्तराखंड: बीजेपी जारी नहीं कर पाई अपना घोषणा पत्र तो कांग्रेस ने कसा तीखा तंज

img

उत्तराखंड: बीजेपी जारी नहीं कर पाई अपना घोषणा पत्र तो कांग्रेस ने कसा तीखा तंज

देहरादून: उत्तराखंड में चुनाव के दौरान तमाम मुद्दों को लेकर कांग्रेस सत्तासीन बीजेपी पर हमलावर है. इस बार कांग्रेस ने बीजेपी पर घोषणा पत्र जारी न कर पाने को लेकर तीखा हमला किया है. कांग्रेस का कहना है कि जो पार्टी पिछले 5 साल में अपने 2017 के घोषणा पत्र को लागू न करवा पाई हो, वह किस मुंह से जनता के सामने नया घोषणा पत्र लाएगी. इसी बात के चलते भाजपा अब तक घोषणा पत्र जारी नहीं कर पा रही है.

कांग्रेस के संगठन महामंत्री मथुरा दत्त जोशी का कहना है कि यह बीजेपी की हताशा ही है कि उसे घोषणा पत्र के लिए मुद्दे नहीं मिल पा रहे हैं. 2022 के चुनाव से पहले इसे भाजपा की हार स्वीकार करने के रूप में भी देखा जा सकता है.बीजेपी ने चुनाव से पहले हार मान ली- कांग्रेसघोषणा पत्र पर बैकफुट पर दिखाई दे रही बीजेपी इसके पीछे अपनी अलग ही बात रख रही है. बीजेपी नेता इसे पार्टी का अंदरूनी मामला बता रहे हैं. साथ ही कांग्रेस पर पलटवार भी कर रहे हैं. घोषणा पत्र को लेकर बीजेपी नेताओं ने जो तर्क दिया है, उससे कई लोग इत्तेफाक नहीं रख रहे हैं. कांग्रेस के मार्गदर्शक मंडल में शामिलबीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल कहते हैं कि भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन के चलते पार्टी ने अपने घोषणा पत्र को जारी करने का समय बदला है. फिलहाल इसको जारी करने में एक-दो दिन का और वक्त लगेगा. दरअसल, राज्य में लता मंगेशकर के निधन पर 2 दिन का शोक घोषित किया गया है.

Related News