उत्तराखंड: बाल विकास केंद्र ने चलाई मुहीम, बच्चों और गर्भवती महिलाओं को बांटा पोषण आहार
शनिवार को बाल विकास केंद्र चंबा में राष्ट्रीय पोषण मिशन मेले का शुभारंभ नगर पालिकाध्यक्ष सुमना रमोला ने किया।
नई टिहरी।। बाल विकास केंद्र चंबा में राष्ट्रीय पोषण मिशन मेले के तहत बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को कुपोषण एवं एनीमिया से बचाव की जानकरी दी गई। साथ ही पोषण आहार का वितरण किया गया। शनिवार को बाल विकास केंद्र चंबा में राष्ट्रीय पोषण मिशन मेले का शुभारंभ नगर पालिकाध्यक्ष सुमना रमोला ने किया।
उन्होंने कहा कि पोषण आहार लेने से बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं में कुपोषण व एनीमिया की कमी दूर होगी। इस मौके पर प्रभारी बाल विकास अधिकारी भागीरथी पंवार, रजनी रमोला, संगीता रतूड़ी, रीना राणा , प्रेमा सजवाण, रीता देवी ,सुनीता भट्ट, रजनी आदि मौजूद रहे।