उधमसिंह नगर। उत्तराखंड के उधमसिंह नगर में बीती बुधवार की रात हुए एनकाउंटर मामले में उत्तराखंड पुलिस ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उत्तराखंड के डीआईजी का कहना है कि यूपी पुलिस ने बिना स्थानीय पुलिस को सूचना दिए ही सादे कपड़ों में छापेमारी की कार्रवाई की। इस छापेमारी के दौरान गुरताज सिंह भुल्लर के आवास पर हुई मुठभेड़ में एक स्थानीय महिला की मौत गई है।
उत्तराखंड डीआईजी ने छापेमारी करने वाले मुरादाबाद पुलिस के 10-12 जवानों पर हत्या और हत्या के आरोप सहित कई मामलों में मामला दर्ज कराया है। डीआईजी ने बताया कि मामले में IPC की धारा 302, 147, 452, 504, 506 और 120 के तहत केस पंजीकृत किया गया है। बताया जा रहा है कि बीती रात 50 हजार के इनामी बदमाश जफर का पीछा करते उत्तराखंड पहुंची उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले की पुलिस को खनन माफियाओं ने घेरकर बंदी बना लिया था। खनन माफियाओं ने पुलिस का हथियार लूटने के बाद उनसे गोलीबारी भी की थी।
इस घटना में एक महिला गुरप्रीत सिंह की मौत हो गई। वहीं 6 पुलिसकर्मी भी घायल होगए हैं।. वहीं एक एसओजी प्रभारी इंस्पेक्टर और एक सिपाही का अभी तक को अता पता नहीं है। घटना के बाद से दोनों राज्यों की पुलिस लापता पुलिस कर्मियों की तलाश कर रही है। पुलिस, खनन माफिया जफर को भी बॉर्डर के जंगलों में ढूढ़ रही है। कल रात हुई घटना के बाद से उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर सन्नाटा छाया हुआ है। यहां पुलिस खनन माफियाओं को चप्पे-चप्पे पर तलाशरही है
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर उत्तराखंड के डीआईजी नीलेश भरने ने यूपी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए सिविल ड्रेस में, बिना उत्तराखंड पुलिस को सूचना दिए यूपी पुलिस की छापेमारी पर आपत्ति जताई है। उन्होंने महिला की मौत के मामले में 10-12 पुलिकर्मियों पर मामला भी दर्ज कराने की बात कही है।