img

उत्तराखंड सरकार ने जारी किया बोनस का आदेश, इतने लाख कर्मचारी होंगे लाभान्वित

img

देहरादून। उत्तराखंड की पुष्कर धामी सरकार ने राजकीय सेवा के कुल सवा लाख अराजपत्रित कर्मचारियों को दिवाली का बोनस देने के आदेश जारी कर दिया है। सरकार के इस आदेश के बाद कैजुवल व दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को बोनस के रूप में 12 सौ रुपये मिलेंगे। अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार के इस आदेश के बाद 4800 ग्रेड पे तक के अराजपत्रित कर्मचारियों को इसका फायदा मिलेगा।

BANUS

उधर पिटकुल के कर्मचारियों को भी दिवाली बोनस का तोहफा मिल गया है।बता दें कि केंद्र सरकार की तर्ज पर जुलाई 2021 से तीन प्रतिशत डीए बढ़ाने की मांग राज्य कर्मचारी संगठनों ने भी की है। बीते गुरुवार को हुई कैबिनेट की बैठक में महंगाई भत्ता (DA) बढ़ाने का फैसला न होने पर कर्मचारी संगठनों ने नाराजगी भी जताई।

इसके साथ ही उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति ने सरकार से पुरानी एसीपी का लाभ देने की मांग की। कर्मचारियों ने कहा मांगे पूरी न हुई तो वे हड़ताल पर जाने को मजबूर हो जायेंगे।

Related News