img

Uttarakhand Samachar : देवभूमि के हीरो रहे सुशील रावत

img

ऋषिकेश। नई दिल्ली में चल रही ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज फुटबॉल प्रतियोगिता के दौरान पहले मैच में उत्तराखंड ने आंध्र प्रदेश को 2 गोल से हरा कर प्रतियोगिता के अगले दौर में प्रवेश किया।

उत्तराखंड में गोल मशीन के नाम से मशहूर सुशील रावत ने फिर अपनी टीम के लिए दोनों गोल दागे, पहले हाफ में दोनो टीम बराबरी पर थी। दूसरे हाफ में सुशील रावत ने अपने खेल का जादू दिखाते हुए अपनी टीम के लिए 50 ओर 58 मिनट में दो गोल दागकर अपनी टीम को विजय दिलाई।

आईडीपी इंटर कॉलेज के मीडिया प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज उत्तराखंड के कप्तान बाली राणा के नेतृत्व में गई ने आज आंध्र प्रदेश के खिलाफ खेलते हुए दूसरे हाफ में 2- 0 से विजय प्राप्त की तथा टीम के कोच देवेंद्र बिष्ट तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह ने सुशील रावत को बधाई देते हुए कहा कि श्री रावत हमारे विद्यालय के साथ साथ उत्तराखंड राज्य की शान है हम इनके दीर्घायु की कामना करते हैं।


 

Related News




Latest News
img
img
img
img
img