देहरादून। उत्तराखंड में आज यानी शुक्रवार को मौसम सुहाना हो गया। यहां के कुछ जिलों में बारिश हुई तो कहीं बादल छाए है जिससे लोगों को भीषण गर्मी से कुछ राहत मिली। प्रदेश के जिला मुख्यालय नई टिहरी और यमुनोत्री धाम सहित यमुना घाटी क्षेत्र, रुद्रप्रयाग व चमोली में कहीं मध्यम तो कहीं हल्की बारिश हुई। बारिश के बाद यहां मौसम ठंडा हो गया है।
मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता और मानसून की दस्तक के पहले ही राज्य में मौसम का मिजाज बदल गया है। आईएमडी के मुताबिक आने वाले 24 घंटे में देहरादून, नैनीताल, उत्तरकाशी, बागेश्वर व पिथौरागढ़ में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है। इन इलाकों में भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है।
बताया जा रहा है कि बारिश के साथ कहीं-कहीं तेज गर्जना होगी और बिजली भी गिर सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक यहां 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं। मौसम विज्ञान का कहना है कि देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, उत्तरकाशी व पिथौरागढ़ में तेज हवा संग भारी बारिश के आसार बन रहे हैं। उधर, मैदानी क्षेत्रों में भी बादल छाए रहेंगे।