दहशत में चंपावत के ग्रामीण, वजह है एक जानवर

img

उत्तराखंड के जनपद चंपावत जिला मुख्यालय से करीबन बीस किलोमीटर दूर सिप्टी क्षेत्र में संडे सवेरे 7.30 बजे के आसपास गुलदार ने सड़क निर्माण कार्य में लगे एक नेपाली मजदूर पर घात लगाकर हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। मजदूर के साथियों ने गुलदार पर बेलचे से वॉर कर बड़ी मुश्किल से मजदूर की जान बचाई।

Villagers of Champawat in panic

पीएलबी गोविंद सिंह की सूचना पर क्षेत्र में गश्त कर रही वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर मजदूर को आनन फानन जिला चिकित्सालय चंपावत पहुंचाया। मजदूर की स्थिति नाजुक बनी हुई है। गुलदार के अटैक से मजदूर के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं।

क्षेत्र के अफसर ने बताया गुलदार पिछले एक हफ्ते से गांव के आसपास ही मंडरा रहा है, जिससे क्षेत्र के गांव के लोगों में बहुत दहशत बनी हुई है। गुलदार कई पालतू मवेशियों को अपना शिकार बनाया चुका है। गांव के लोगों की जानकारी के बाद वन विभाग ने क्षेत्र में पिजड़ा व कैमरे भी लगाए हैं मगर गुलदार पिंजरे में नहीं फंस पाया है।

इलाके के लोगों ने वन विभाग से जल्द से जल्द गुलदार को पकड़ने की मांग की है। इस घटना से क्षेत्र में बहुत दहशत का माहौल है। महिलाओं ने घास काटने के लिए जंगल जाना छोड़ दिया है। गांव के बच्चों को स्कूल भेजने से भी दहशत में हैं।

Related News