img



img

उत्तराखंड के इस बड़े रेस्टोरेन्ट में खूब हो रहा था कोरोना नियमों का उल्लंघन, पुलिस ने सिखाया सबक

img

देहरादून॥ राजपुर थाना क्षेत्र में बिना इजाजत के म्यूजिक शो चलाने और कोरोना नियमों को न मानने पर बार मालिक एवं संचालक पर मुकदमा दर्ज किया गया। ये घटना राजपुर थाना क्षेत्र स्थित Brew factory बार की है।

Restaurant

प्राप्त सूचना के अनुसार 18 अक्टूबर को राजपुर थाने की पुलिस गश्त कर रही थी। तभी पुलिस ने देखा कि जाखन इलाके में Brew factory बार के बाहर 45-48 लोग इकट्ठा हो रखे थे। पुलिस ने भीतर जाकर देखा तो वहां गाना बजाना हो रहा था और रेस्टोरेन्ट में करीबन 300 से 400 लोग मौजूद थे। भीतर कोरोना नियमों का कोई पालन नहीं हो रहा था।

शहर की पुलिस अधीक्षक सरिता डोभाल ने बताया कि बार के अन्दर शासन-प्रशासन द्वारा जारी कोविड-19 से सम्बन्धित आदेशों का अनुपालन न करते हुए 50 प्रतिशत क्षमता से अधिक लोग इकट्ठा हो रखे थे। बंद स्थान में रेस्टोरेंट की सीटिंग कैपेसिटी से ज्यादा लोग इकट्ठा थे। पुलिस द्वारा बार मालिक अशोक, जैनदर और बार मैनेजर देव सूर्यवंशी के खिलाफ धारा 268/269/279/188 और 3 महामारी अधिनियम व 51(B) आपदा के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

Related News