img

Prabhat Vaibhav,Digital Desk : जनवरी खत्म होने की ओर है, लेकिन सर्दी जाने के मूड में नहीं दिख रही। भारतीय मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से 22 से 25 जनवरी तक उत्तर भारत के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। इस दौरान अगले चार दिनों तक कई राज्यों में तेज बारिश, गरज-चमक और आंधी की संभावना है, जिससे ठंड और बढ़ सकती है।

दिल्ली-NCR, पंजाब-हरियाणा में बारिश और तेज हवाएं
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में 22 जनवरी से तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंचने की आशंका है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है।

पहाड़ों पर बर्फबारी, घाटियों में कड़ाके की ठंड
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। कश्मीर के सोनमर्ग में तापमान माइनस 8.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। श्रीनगर में पारा माइनस 2 और गुलमर्ग में माइनस 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम साफ होते ही शीतलहर और तेज होने की संभावना जताई जा रही है।

गुजरात-महाराष्ट्र में ठंड, बिहार में घना कोहरा
उत्तर भारत के साथ-साथ पश्चिमी भारत में भी सर्दी का असर बना हुआ है। गुजरात और महाराष्ट्र के कई हिस्सों में ठंड का प्रकोप जारी है। वहीं बिहार में घना कोहरा छाया रहने से जनजीवन प्रभावित हो सकता है। यहां न्यूनतम तापमान 4 से 6 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की आशंका है।

दिल्ली में ठंड के साथ प्रदूषण की दोहरी मार
राजधानी दिल्ली इस समय ठंड और प्रदूषण दोनों की मार झेल रही है। सीपीसीबी के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 450 के पार पहुंच गया है, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। रोहिणी और विवेक विहार जैसे क्षेत्रों में एक्यूआई 470 से ऊपर दर्ज किया गया है। मौसम विभाग का मानना है कि हवाओं और बारिश के बाद प्रदूषण से थोड़ी राहत मिल सकती है।

अगले चार दिन सतर्क रहने की सलाह
मौसम विभाग ने लोगों को अगले कुछ दिनों तक सतर्क रहने की सलाह दी है। खासकर पहाड़ी इलाकों में यात्रा करने वालों को सावधानी बरतने और मैदानी क्षेत्रों में ठंड व कोहरे को देखते हुए आवश्यक इंतजाम करने की अपील की गई है।