ऋषिकेश।। भारतीय जनता पार्टी से ऋषिकेश जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने ऋषिकेश कोतवाली में प्रदर्शन कर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बद्रीनाथ धाम मंदिर पर की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में ज्ञापन दिया।
गुरुवार को BJP के जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह राणा के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने हिन्दू आस्था के प्रत्येक भगवान बद्रीनाथ धाम मंदिर पर की गई टिप्पणी पूरी तरह से अशोभनीय है। यह टिप्पणी सपा नेता की ऊंची और तुच्छ राजनीति से प्रेरित है जो भारतीय स्वाभिमान और देश के 100 करोड़ हिन्दू आस्था पर कुठाराघात जैसा दंडनीय अपराध है।
उन्होंने ज्ञापन में मांग की कि इस प्रकार की टिप्पणी करने वाले नेता के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए। ज्ञापन देने वालों में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा, महामंत्री दीपक धमीजा ,जयंत किशोर शर्मा, पंकज शर्मा, पुष्पा ध्यानी, प्रदीप कोहली, सुभाष चंद्र जायसवाल, कपिल गुप्ता आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।