पति के सब्जी में टमाटर डालने पर गुस्साई पत्नी ने छोड़ा घर, समझौता कराने में जुटी पुलिस

img

15 दिनों से देश भर में टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं। टमाटर के महंगे होने से आम आदमी की रसोई का बजट  बिगाड़ दिया है। टमाटर इन दिनों 150 रुपए किलो तक बिक रहे हैं। जिसकी वजह से आम लोग टमाटर कम-कम खरीदने के लिए मजबूर है।  टमाटर की वजह से मध्य प्रदेश में दंपति की लड़ाई भी हो गई। 

मामला मध्यप्रदेश के शहडोल जिले का है। जहां पति के सब्जी में टमाटर डालने की वजह से पति-पत्नी के बीच इतना विवाद बढ़ गया कि पत्नी गुस्से में घर छोड़कर अपनी बहन के घर चली गई। पीड़ित पति की शिकायत पर पुलिस दोनों के बीच सुलाह कराने की कोशिश में जुटी है। शहडोल जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र के बेमहौरि गांव में रहने वाले संजीव वर्मा एक छोटा सा ढाबा चलाते हैं। 

साथ ही वह ऑनलाइन टिफिन सर्विस भी चलाते हैं। उन्होंने अपनी पत्नी से बिना पूछे खाने में दो टमाटर डाल दिया था। यह बात जैसे ही उनकी पत्नी को पता चली तो वो भड़क गई। संजीव की पत्नी नाराज होकर अपनी छोटी बेटी को लेकर अपने पति का घर छोड़कर कहीं चली गईं। वहीं, अब पीड़ित पति की शिकायत पर पुलिस दोनों के बीच सुलाह कराने की कोशिश की। वहीं नाराज पत्नी को मनाने के लिए पति ने खूब कोशिश की यहां तक टमाटर न खाने की कसम भी खाई लेकिन पत्नी की जिद पूरी न हुई। 

हार कर पति संजीव ने अपनी पत्नी का पता लगाने के लिए स्थानीय पुलिस के पास पहुंचा और पत्नी के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जब पुलिस ने संजीव से पत्नी आरती का नंबर मांगा तो उसने मोबाइल नंबर मिलाकर संदीप की पत्नी से बातचीत कराई। महिला ने बताया है कि पति अक्सर नशे में उसके साथ मारपीट करता था। 

इसी के चलते वह अपनी बेटी के साथ बहन के घर चली गई थी। उधर, युवक का कहना है कि उसने पत्नी से बगैर पूछे सब्जी में टमाटर डाल दिए थे, जिससे नाराज होकर पत्नी अपनी बेटी के साथ घर छोड़ कर चली गई। वहीं इस मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने का प्रयास कर रही है।

Related News